क्रिस्टोफ बामगार्टनर के एकमात्र गोल की मदद से ऑस्ट्रिया ने सोमवार को ग्रुप-सी में यूक्रेन को 1-0 से हराकर पहली बार यूरो कप के नॉकआउट में जगह बनाई। नॉकआउट में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को अगर-मगर की स्थिति से बचने के लिए सिर्फ जीत दर्ज करने की जरूरत थी और इसमें ऑस्ट्रिया कामयाब रहा। ऑस्ट्रिया के कोच फ्रैंको फोडा ने पिछले मैच में नीदरलैंड्स से मिली हार के बाद यूक्रेन के खिलाफ अपने अटैक को मजबूत करने के लिए अंतिम एकादश में दो बदलाव किए। उन्होंने मार्को आर्नातोविक को जगह दी, जो टीम के आक्रमण की अगुआई कर रहे थे।