पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रिया पहली बार यूरो कप के नॉकआउट में, यूक्रेन को 1-0 से हराया

 क्रिस्टोफ बामगार्टनर के एकमात्र गोल की मदद से ऑस्ट्रिया ने सोमवार को ग्रुप-सी में यूक्रेन को 1-0 से हराकर पहली बार यूरो कप के नॉकआउट में जगह बनाई। नॉकआउट में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को अगर-मगर की स्थिति से बचने के लिए सिर्फ जीत दर्ज करने की जरूरत थी और इसमें ऑस्ट्रिया कामयाब रहा। ऑस्ट्रिया के कोच फ्रैंको फोडा ने पिछले मैच में नीदरलैंड्स से मिली हार के बाद यूक्रेन के खिलाफ अपने अटैक को मजबूत करने के लिए अंतिम एकादश में दो बदलाव किए। उन्होंने मार्को आर्नातोविक को जगह दी, जो टीम के आक्रमण की अगुआई कर रहे थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहाड़ संवाद में आपका हार्दिक स्वागत है। प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें। धन्यवाद ( टीम पहाड़ संवाद )