भारत में कोरोना के नए संक्रमण के मामलों में राहत दिखती नजर आ रही है। साथ ही मौत के आंकड़े भी कम हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार 15 जून की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 60471 नए कोविड-19 केस दर्ज हुए हैं। वहीं इस अवधि में 2726 लोगों की मौत हुई है। पिछले कई हफ्तों से लगातार भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज हो रही है। दूसरी लहर की पीक में यानी मई की शुरुआत में रोजाना दर्ज होने वाले मामले 4 लाख के पार हो चुके थे, जो अब 60,000 के करीब आ गए हैं। पिछले हफ्ते कुछ राज्यों ने अपने यहां हुई मौतों के आंकड़ों को संशोधित किया है, जिसके बाद मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी।