पेरू ने कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप-बी के मुकाबले में कोलंबिया को 2-1 से हरा दिया। हालांकि पेरू को यह जीत कोलंबिया के खिलाड़ी येरी मीना की गलती के कारण मिली क्योंकि एक समय स्कोर 1-1 से बराबर था लेकिन, उनके आत्मघाती गोल के कारण पेरू मैच में 2-1 से आगे हो गया जो मैच के अंत तक यही नतीजा रहा। इस जीत के साथ ही पेरू ने कोलंबिया के खिलाफ 10 वर्षो के जीत के सूखे को भी खत्म कर दिया।