उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर में देर रात दोराहा नेशनल हाईवे के समीप बोलरो कार सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते कार में सवार 6 लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने चार की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। मंगलवार की देर रात करीब 10 बजे निवासी ग्राम गोकुल उत्तरकाशी चमन लाल (47) पुत्र कलदास, निवासी ग्राम गोकुल उत्तरकाशी चैन सिंह(45)पुत्र नागदाश,निवासी गांव पुरोला उत्तरकाशी विनय हिमानी (36) पुत्र प्यारे लाल, उत्तरकाशी निवासी अरविंद सिंह भंडारी (40) पुत्र केएस भंडारी,निवासी गांव मकुडी उत्तरकाशी रघुवीर पुत्र कालशु, निवासी ग्राम मोरी उत्तरकशी जगदीश चन्द्र पुत्र निम्दाश बोलेरो कार में सवार होकर नैनीताल से देहरादून की ओर जा रहे थे, तभी दोराहा रोड स्थित मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के समीप तेज रफ्तार सामने से आ रहे ट्रक की लाइट कार में सवार व्यक्ति की आंखों में पड़ गई। जिस कारण कार सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई।