ओलंपिक में पदकों का स्वर्णिम इतिहास संजोए भारतीय हॉकी टीम एक बार फिर जुलाई में टोक्यो में होने वाले खेलों के महाकुंभ में पदक के लिए मैदान पर उतरेगी। गर्व की बात यह है कि रिकार्ड आठवीं बार टीम की कमान पंजाबी खिलाड़ी के हाथ में होगी। हालांकि हाकी टीम में लंबे समय तक पंजाबी खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। एक समय ऐसा भी था जब लगभग पूरी की पूरी टीम पंजाब के जालंधर स्थित संसारपुर से ही चुन ली जाती थी और कप्तान भी पंजाबी खिलाड़ी ही होता था, लेकिन बीच के वर्षो में पंजाब इसमें पिछड़ गया।