पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) महोदय के प्रस्तावित जनपद चमोली भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये चमोली पुलिस बल कि आज पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार सैनी द्वारा ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान महामहिम राज्यपाल महोदय के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबन्धों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा VIP की सुरक्षा मापदंडो का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए ड्यूटी करने के व ड्यूटी में नियुक्त अधि0/कर्म0 गणों को आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार करने व पूरे मनोयोग से ड्यूटी का निष्पादन कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।