पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड

स्पोट्र्सः टेनिस वालीबॉल ऊँचे फलक को छू सकती है ग्रामीण प्रतिभाएं

 

उत्तराखंड टेनिस वालीबॉल एसोसिएशन की पहल पर आयोजित आनलाइन वर्चुअल बैठक में खेल से संबंधित विभिन्न समस्याओं व उनके समाधान पर चर्चा हुई। साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर अवसर कैसे मिले इस तरह की जरूरत पर भी जानकारों ने बल दिया। टेनिस वालीबॉल एशोसिएशन उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष डा० राम सिहं नेगी ने बताया वेबिनार मंे टेनिस व वालीबॉल खेल का प्रचार प्रसार करने के साथ ही कोविड काल के बाद उत्तराखण्ड में टेनिस वालीबॉल की राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करवाने तथा खिलाड़ियों के लिए निशुल्क आनलाइन कैम्प आयोजित करने आदि मसलों पर चर्चा।

बैठक में टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के फाउंडर और सीईओ डॉक्टर वेंकट बांगवाड ने इस खेल को कम खर्चे वाला, सरल और कम जगह में खेला जाने वाला खेल बताया। उन्होंने इस खेल को ग्रामीण स्तरों पर लोकप्रिय बनाने की बात कही। कहा कि टेनिस वॉलीबॉल खेल विश्व के लगभग 20 देशों में बहुत लोकप्रिय हो चुका है। बैठक में भारतीय टेनिस वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष धर्मवीर सिंह जडेजा, महाराष्ट्र टेनिस वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष सुरेश रेड्डी, रूल्स कमेटी के चेयरमैन गणेश मालवे आदि ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय टेनिस वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष और उत्तराखंड टेनिस वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि कम जगह, कम खर्च और कम संसाधनों के कारण टेनिस वॉलीबॉल खेल उत्तराखंड में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और भविष्य में उत्तराखंड में इस खेल की राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा द्य बैठक में उत्तराखंड टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के महासचिव मनमोहन सिंह, कोषाध्यक्ष रिशिपाल भारती, मनमोहन कोरंगा, यशपाल बिष्ट, श्याम मनु भट्ट, भूपेश दुमका, प्रभाकर रावत, हरीश मेहर, कमल सक्सेना, परमवीर सिंह, डॉ महेंद्र राणा, कुंदन बसेड़ा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी काला द्वारा किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!