पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

बड़ी खबर: सीएम धामी ने किए IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, इनको ये मिली जिमेदारी

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल मनीषा पवार से अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम का पदभार हटाया लालरीन लियना फैनई उत्तराखंड परिवहन निगम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई, राधिका झा को सचिव समाज कल्याण आयुक्त समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई।

हरिचंद सिंह सेमवाल को महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई चंद्रेश कुमार यादव को परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास रीजेंसी की जिम्मेदारी दी गई आर राजेश कुमार से मिशन निदेशक एनएचएम की जिम्मेदारी वापस ली गई मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जिम्मेदारी दी गई, श्री रविशंकर को अपर सचिव कौशल विकास व सेवायोजन की जिम्मेदारी दी गई अपर सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी हटाई गई।

युगल किशोर पंत से डीएम उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी ली गई वापस अपर सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई, रणवीर सिंह चौहान को अपर सचिव पेयजल की जिम्मेदारी दी गई, धिराज सिंह क़ो उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई, रंजना को अपर सचिव विद्यालय शिक्षा की जिम्मेदारी, युवा आशीष श्रीवास्तव से निदेशक स्वजल हटाया गया, योगेंद्र यादव को अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई, उदय राज सिंह को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर बनाया गया, कामेंइंद्र सिंह को निदेशक सजल बनाया गया, आनंद श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई, रोहित मीणा को मिशन निदेशक एनएचएम की जिम्मेदारी दी गई , नवनीत पांडे को निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना की जिम्मेदारी दी गई।

रुचि मोहन रयाल को अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति जिम्मेदारी, नमामि बंसल को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की जिम्मेदारी, अंशुल सिंह को उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी, मदन मोहन सेमवाल को अपर सचिव विद्यालय शिक्षा वर्ग गोपन की जिम्मेदारी, राजेंद्र सिंह को अपर सचिव संस्कृति व धर्मस्व की जिम्मेदारी, लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव राज्य संपत्ति की जिम्मेदारी, प्रदीप सिंह रावत को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन, ओंकार सिंह से अपर सचिव कूपन की जिम्मेदारी हटाई गई, अतर सिंह को अपर सचिव आवास बनाया गया, सुरेश चंद्र जोशी से अपर सचिव समाज कल्याण हटाया गया, मायावती ढकरियाल से अपर सचिव आवास हटाया गया, अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य हटाया गया, रवनीत चीमा को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी, प्रताप सिंह शाह से अपर सचिव राज्य संपत्ति हटाया गया, बीएल फिर माल को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं बनाया गया, बीएस चलाल को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय बनाया गया, रामदत्त पालीवाल को निदेशक प्रशासन को मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!