उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने युवाओं के लिए उत्तराखंड में बंदी रक्षकों के 213 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कारागार विभाग में पुरूष एवं महिला बंदीरक्षक के 213 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कारागार विभाग के अन्तर्गत समूह ‘ग’ के पुरुष बंदीरक्षक के 200 और महिला बंदीरक्षक के 13 रिक्त पदों अर्थात कुल रिक्त 213 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 1 जुलाई से 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 है। इन पदों के लिए परीक्षा दिसंबर माह तक अनुमानित है।
आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि आवेदन भरने से पूर्व अभ्यर्थी विस्तृत विवरण देख लें। शैक्षिक अर्हताओं के साथ-साथ शारीरिक माप के मानक व शारीरिक दक्षता की भी स्पर्धाये भी हैं। अतः अभ्यर्थी यह देख लें कि वे सभी प्रकार की अर्हतायें विज्ञापन विवरण के अनुरूप रखते हैं। इन पदों के लिए आयोग द्वारा OTR वन टाइम रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR प्रोफाइल नहीं भरे गये हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है। इन अभ्यर्थियों ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं भरा है वह पहले अपना प्रोफाइल तैयार करें। इसके लिए आप अधिक जानकारी www.sssc.uk.com डॉट इन पर देख सकते हैं। अगर आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन भरने में कोई कठिनाई आती है तो उसका आयोग द्वारा समाधान किया जाएगा। आप आयोग की e-mail Id: chayanayog@gmail.com. पर भी संपर्क कर सकते हैं।