भारी बारिश को देखते हुए राजधानी में 1से 12 तक सभी स्कूल बंद करने के डीएम ने जारी किए निर्देश
देहरादून जिले में कल सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी सोनिका मीणा ने अलर्ट को देखते हुए आदेश जारी कर दिए है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि आदेशों का पालन हर हाल में कराया जाय। साथ ही स्कूल प्रबंधन व परिजनों को भी समय से सूचना पहुंचा दी जाए। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा है कि आदेशों का पालन हर हाल में कराया जाए अन्यथा सख्त कारवाई की जायेगी। प्रदेशभर में कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं देहरादून में रविवार के दिन दिनभर जमकर बारिश हुई। जिससे कारण नाली नदियां उफान पर हैं, वहीं जिलाधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 1 दिन का अवकाश घोषित किया है। जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्ध शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 10 जुलाई 2023 को बन्द रहेंगे।