सीएम तीरथ का इस्तीफा, नए निजाम के लिए विधायक दल की बैठक आज उत्तराखंड में फिर नया नेतृत्व मिलने जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने गत देर रात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंप दिया है। आज विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नया निजाम तय होगा।
हाल ही सीएम तीरथ की दिल्ली दौड़ से पूर्वानुमान लग रहे थे कि कुछ उथल पुथल होने वाली है। इस दौरान उन्होंने पार्टी हाईकमान के कई नेताओं से मुलाकात भी की। बताया जा रहा है कि सांविधानिक संकट का हवाला देते हुए पार्टी हाईकमान ने ही उन्हें इस्तीफा देने का निर्देश दिया। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सीएम तीरथ ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना
इससे पहले मीडिया सेंटर में सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में अपनी सरकार के काम गिनाए। प्रदेश में की जाने वाली नियुक्तियों के बारे में बताया। कोविड की चुनौतियों पर कहा। लेकिन इस्तीफे पर कुछ नहीं कहा। अब शनिवार को देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी। सभी भाजपा विधायकों को 11 बजे तक बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि आज यानी शनिवार दोपहर तीन बजे प्रदेश पार्टी कार्यालय में भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक होगी। इसमें पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र्र सिंह तोमर शामिल होंगे और यहीं नया मुखिया के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।