महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड/राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड श्री बंशीधर तिवारी और शिव नादर फाउण्डेशन के ट्रस्ट की ओर से श्री सुन्दर महालिंगम के मध्य उत्तराखण्ड राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में एक एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया।
शिव नाडर फाउण्डेशन राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली व मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित कराकर शिव नाडर फाउण्डेशन द्वारा स्थापित आवासीय विद्यालयों (विद्याज्ञान स्कूल दुल्हेरा, बुलंदशहर एवं विद्याज्ञान स्कूल, सीतापुर) के माध्यम से कक्षा 6 से 12 तक की विश्व स्तरीय निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जायेगी, जिसमें न्यूनतम 40 प्रतिशत बालिकायें होंगी।