उत्तराखण्ड में चल रहे सियासी उठापटक पर गढरत्न लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने बडे बयान दिये हैं। गढरत्न लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि सीएम की कुर्सी उत्तराखण्ड में इतनी गर्म है कि अब तक के कई सीएम इस कुर्सी में देर तक टिक ही नहीं पा रहे हैं। नेगी ने इसे सरकार की अस्थिरता बताते हुए कहा कि विकास के लिये चुने गये सीएम अपना कार्यकाल पूरा करे इससे पहले ही हाईकमान का बुलावा सीएम को आ रहा है। जिससे राज्य के विकास पर भी कहीं न कहीं बडा असर पड रहा है नेगी ने कहा कि सीएम बदलते ही उत्तराखण्ड में सियासी उठापटक की घटनायें शुरू हो जा रही है। जो प्रदेश के लिये भी शुभ सकेंत तो नही है। नेगी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों के कार्यकाल को वे बखूबी टटोल चुके है जिस पर दोनो ही पार्टी की राजनीतिक अस्थिरिता उन्हे साफ देखने को मिली है उन्होने कहा कि दोनो दलो के बजाय क्षेत्रीय दलों से उन्हे काफी उम्मीद है लेकिन क्षेत्रीय दल बडे दलों राष्ट्रीय दलों के बीच पनप ही नहीं पा रहे हैं दरअसल नरेंद्र सिंह नेगी एक वेब सीरीज के विमोचन के लिये पौड़ी पहुंचे थे जहां सियासी घमासान के सवालों पर उन्होने अपने विचार रखे।
- July 3, 2021
- by : Pahad Samvad
- 0