उत्तराखंड में 12 जुलाई से सभी स्कूल खुल जायेंगे। हालांकी अग्रिम आदेशों तक पढ़ाई आनलाइन होगी। लेकिन शिक्षकों को इस तिथि नियमित रूप से विद्यालय आना होगा। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गत दिवस हुई बैठक में हुए मंथन के बाद 12 जुलाई से स्कूल खोलने का फैसला हुआ। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि 12 जुलाई से प्रदेश के कक्षा एक से 12वीं तक के समस्त स्कूलों को खोलने तथा सभी शिक्षकों को उपस्थित होने को कहा गया है। लेकिन फिलहाल छात्र स्कूल नहीं आएंगे। पठन पाठन की पक्रिया शिक्षक ऑनलाइन ही करेंगे। छात्रों को स्कूल कब से आना है इस पर विचार कर फैसला किया जायेगा।