पुलिस ने ईनामी फरार अभियुक्त को बिजनौर से किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के शातिर अपराधी के खिलाफ पौड़ी पुलिस का बड़ा एक्शन
कोटद्वार। मनोज सिंह पुत्र कलम सिंह, निवासी-मीट मार्केट कोटद्वार निवासी मनोज सिंह ने 1 भी को कोतवाली कोटद्वार में दी गई तहरीर में बताया कि उसके पिता कलम सिंह मय ई रिक्शा सहित गुम हो गये हैं।कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 1 मई को ही अभियुक्त नासिर पुत्र मौ0 सुक्के, निवासी-फजलपुर, हबीब उर्फ बडी जुबाली, थाना-किरतपुर जिला-बिजनौर को मय गुमशुदा व ई-रिक्शा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।अभियोग उपरोक्त में मुख्य अभियुक्त उमर पुत्र इस्लाम घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था व गिरफ्तारी से बचनें के लिये बार-बार अपने ठिकाने बदल कर रह रहा था। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध ई-रिक्शा लूट के उत्तर प्रदेश राज्य में लगभग 09 मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जहरखुरानी कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध शख्त कार्यवाही करने एवं अपराध की गम्भीरता को देखते हुये वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी विमव सैनी, कोतवाली प्रभारी मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद आज अभियुक्त उमर पुत्र इस्लाम को झालू चौराहा बस स्टैण्ड नहटौर थाना नहटौर जिला बिजनौर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के अलावा उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, आरक्षी पवनीश कवि, चन्द्रपाल सिंह, मुख्य आरक्षी हरीश,, आरक्षी राहुल फोर सीआईयू शामिल हैं।