प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी सिंचाई विभाग के 2046 पदों पर भर्ती शीघ्र

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को यमुना कॉलोनी स्थित सिंचाई विभाग के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग के सम्मुख हो और गांव के अंतर्गत सीधी भर्ती एवं पदोन्नति के स्वीकृत रिक्त 2046 पदों को शीघ्र भरा जाए महाराज ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए शीघ्र ही विभाग रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करने जा रही है ताकि इसको रोना काल में युवकों को राहत मिल सके रोजगार मिल सके सिंचाई मंत्री महाराज ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूजी लेखक के अनुमोदित बजट के सापेक्ष और मुक्त धनराशि 262.99 करोड़ के सापेक्ष 224.44 करोड़ के की गई एवं सभी मदों से राज्य में 206 यदि पूर्ण की गई
सिंचाई मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के वर्तमान में प्रचलित मानक रूपये दूधों 2.50 प्रति हेक्टेयर से रुपेश 3.50 लाख प्रति हेक्टेयर किये जाने तथा पीएमकेएसवाई में क्षतिग्रस्त नेहरू के पुनरुद्धार स्वीकृति हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए
जमरानी बांध परियोजना में के ए डी बी के फंडिंग हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए बांध परियोजना से प्रभावित विस्थापितों के लिए उधम सिंह नगर में भूमि चिन्हित करने की कार्रवाई में तेजी लाने की भी विभागीय मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए
उन्होंने सॉन्ग बांध परियोजनाओं की पुनर्वास कार्य हेतु भूमि के चीन्हि करण को शीघ्र पूर्ण करते हुए पुनर्वास नीति तैयार करने के निर्देश दिए

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *