धामों के गर्भगृह से अब नहीं होगा लाइव प्रसारण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड की बैठक में बोर्ड के वर्ष 2021-22 के बजट को अनुमोदित किया गया और श्री बद्रीनाथ वेद वेदांग स्नात्तकोतर संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ की भूमि पर वेद अध्ययन केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया। धार्मिक मान्यताओं को देखते हुए श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री मन्दिरों के गर्भगृह से सजीव प्रसारण न किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में श्री केदारनाथ धाम में पूजा/यात्रा व्यवस्था के सफल संचालन हेतु मास्टर प्लान के अनुसार आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य सम्पादित करने हेतु कन्सलटेंट चयनित किये जाने पर भी सहमति दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा संचालित न होने की दशा में बोर्ड को अतिरिक्त वित्तीय सहायता दिये जाने पर भी विचार किया जाएगा।

बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज समेत शासन के अधिकारी मौजूद रहे।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *