कोविड वैक्सीन हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए ये प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है। ये कहना है गोला बाज़ार श्रीनगर में कोविड वैक्सीनेशन पर नुक्कड़ नाटक कर रहे परम,पर्वतीय रंगमंच के कलाकारों का।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और वैक्सीनेशन प्रचार प्रसार समिति द्वारा श्रीनगर के गोला बाजार में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किया गया। परम,पर्वतीय रंगमंच एवम सांस्कृतिक समिति पौड़ी द्वारा नाटक “जिम्मेदारी है हमारी“ का भावपूर्ण मंचन किया गया।जिसमें कोविड वैक्सीनेशन के महत्व को समझाते हुए हास्य और व्यंग के माध्यम से बताया गया कि नेपाली मूल के नागरिक जिनके पास पहचान पत्र नही है वो अपने किसी परिचित के पहचान पत्र के साथ टीकाकरण करवा सकते हैं वहीं गर्भवती या बच्चे को दूध पिलाने वाली माँ को भी कोविड वैक्सीन लगाया जा रहा है।
आवश्यक कार्य से विदेश जाने वाली यदि वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके है तो दूसरी डोज़ उन्हें 84 दिन के स्थान पर 28 दिन में लगाई जा सकती है।जिसके लिए उन्हें अपने दस्तावेजों के साथ मुख्यचिकित्साधिकारी कार्यालय में संपर्क करना पड़ेगा।“रखा विश्वास अफ़्फ़ु परै हम जीती जौला“गीत से परम के कलाकारों ने वैक्सीन के साथ कोविड सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने का निवेदन किया।
परम के टीम लीडर योगम्बर पोली ने बताया कि इस तरह के नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में किये जा रहे हैं।कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे परम की टीम में योगम्बर पोली,पारस रावत,रघुवीर पंवार,नीरज नेगी,रोहित मंद्रवाल,प्रीति रावत,अनामिका ने शानदार अभिनय किया।जिला सूचना अधिकारी बद्री चंद नेगी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में आगनबाड़ी कार्यकर्ती बबली मैठाणी, मीना गुप्ता,कौशल्या भट्ट सहित ए0एन0एम0 बबली द्वारा सहयोग दिया गया।