पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

अगर आपका मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है तो आपके पास मतदाता पहचान पत्र बनवाने का एक और मौका

अगर आपका मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है तो आपके पास मतदाता पहचान पत्र बनवाने का एक और मौका है। इसके अलावा मतदाता पहचान पत्र में किसी तरह की कोई त्रुटि है तो उसमें भी नौ दिसंबर तक सुधार करा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा युवाओं के लिए मतदाता सूची का हिस्सा बनने के और अधिक मौके दिये गये हैं। जो भारतीय नागरिक प्रत्येक वर्ष की 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर की तारीख में 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हों वे भी अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकते हैं।

देहरादून में अवस्थित 15-चकराता (अ.ज.जा.), 16-विकासनगर, 17-सहसपुर, 18-धर्मपुर, 19-रायपुर, 20-राजपुर रोड़ (अ.जा.), 21-देहरादून कैन्ट, 22-मसूरी, 23-डोईवाला एवं 24-ऋषिकेश विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के पदाभिहित स्थल (मतदेय स्थल) तथा तहसील कार्यालयों में इन दिनों पहचान पत्र बनवाने का काम चल रहा है। मतदाता सूची आम नागरिकों के अवलोकनार्थ सम्बन्धित मतदेय स्थलीय अधिकारियों (बी.एल.ओ.) के पास निःशुल्क उपलब्ध है।

यदि आप अर्ह भारतीय नागरिक हैं और दिनांक 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्श की आयु पूर्ण कर रहे हैं अथवा आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो आप 09 दिसम्बर, 2023 तक अपने बी.एल.ओ. या तहसील कार्यालय से निम्नानुसार प्ररूप निशुल्क प्राप्त कर सकते है।

1. अपना नाम सम्मिलित करवाने हेतु- प्रारूप-6

2. किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए- प्रारूप-6ए 3. मतदाता सूची में दर्ज किसी मतदाता के अशुद्ध प्रविश्टि को शुद्ध करने / निवास स्थानान्तरण होने/नया एपिक कार्ड जारी करने/दिव्यांगजन के रूप में चिह्नांकित करने हेतु-प्रारूप-8 किसी मतदाता की मृत्यु या शादी होने की स्थिति में निर्वाचक नामावली से नाम हटवायें जाने हेतु-प्रारूप-7 4. सम्बन्धित बी.एल.ओ. को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपलब्ध करा सकते हैं।

नोट- अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं. 0135-2624216 टोल फ्री नं. 1950 और www.voters.eci.gov.in पर संपर्क कर सकते है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!