श्रीनगर गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है श्रीनगर के संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार का ट्रक कार की टक्कर में दुखद निधन हो गया है नीरज कुमार बहुत ही ईमानदार छवि के चिकित्सा अधिकारी माने जाते थे गढ़वाल के सबसे बड़े नगर श्रीनगर में वह लगातार पहाड़ के लोगों की तमाम बीमारियों के इलाज करने में अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था, डॉक्टर नीरज ऋषिकेश से अपने ड्यूटी क्षेत्र श्रीनगर में ड्यूटी के लिए कार में आ रहे थे मगर मलेथा के निकट एक ट्रक पर उनकी कार टकरा गई तेज रफ्तार के कारण जोरदार टक्कर से मौके पर ही डाक्टर का निधन हो गया, यह खबर कीर्ति नगर पुलिस के द्वारा प्राप्त हुई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकोट मोर्चरी में रख लिया है। और उनके परिवार को सूचना दे दी गई है।
यह खबर सुनकर श्रीनगर अस्पताल के समस्त डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स स्तब्ध हैं, उन्होंने डॉक्टर नीरज के निधन पर भारी शोक जताया है।