Skin Care Tips: इन चीज़ों का प्रयोग त्वचा पर कभी ना करे, हो सकता भरी नुक्सान

Skin Care Tips: चेहरे की त्वचा खूबसूरत बनी रहे इसके लिए हम क्या-क्या नही इस्तेमाल करते हैं। सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से ही त्वचा खूबसूरत नहीं बनती बल्कि सही डाइट और कुछ घरेलू उपायों का सहारा भी लेना पड़ता है।

इनके साथ ये भी जरूरी होता है कि आप उन चीज़ों का इस्तेमा ना करे जिससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। कई सारी ऐसी भी चीजें हैं, जिनको अगर आपने चेहरे पर लगा लिया, तो  स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। तो आइए जानें है ऐसी चीज़ों के बारे में जिनका चेहरे पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Skin Care Tips

1. विनेगरविनेगर को कभी चेहरे पर सीधे न लगाएं। विनेगर मे एसिडिक होता है इसलिए इसे हमेशा किसी चीज़ के साथ पहले मिलाएं और फिर चेहरे पर इस्तेमाल करे । इसके अलावा कभी भी पुराने विनेगर का इस्तेमाल न करें।  इससे चेहरे पर रैशेज़ आ सकते हैं।

2. नींबू

विनेगर की तरह नींबू को चेहरे पर सीधे ना लगाए। इसमें मौजूद ब्लीचिंग चेहरे पर जलन कर सकती है और चेहरे को रूखा  बना सकती है। नींबू के रस को हमेशा किसी चीज़ में मिलाकर ही इस्तेमाल करें। साथ ही, जब भी नींबू के रस को चेहरे पर इस्तेमाल करें तो इसके बाद सिधे धूप में न निकलें। इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज के मरीज़ो के लिये भिंडी आंवला से ज़्यादा कारगार

3. बॉडी लोशन

बॉडी लोशन का इस्तेमाल हाथों और पैरों को ड्राइनेस से बचाने और त्वचा को कोनल बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन इस बॉडी लोशन का इस्तेमाल भूलकर भी कभी चेहरे पर नहीं करना चाहिए। बॉडी लोशन ज़्यादा ऑयली होता है, जिससे चेहरे पर पिंपल की परेशानी शुरू हो सकती है।

4. गर्म पानी

चेहरे को कभी भी गर्म पानी से नही धोना चहेये। गर्म पानी त्वचा के सेल्स को नुकसान पहुंचाती है और चेहरे के प्राकृतिक ऑयल को ख़त्म करता है, जिससे त्वचा बेजान लगने लगती है। हमेशा चेहरा रूम टेम्प्रेचर वाले पानी से धोएं या सर्दियों में गुनगुने पानी से धोये।

5. एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स

एक्सपायर्ड क्रीम या सनस्क्रीन का चेहरे पर इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है। इससे आपके चेहरे पर किसी तरह की एलर्जी या भी रैशेज़ हो सकते हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

 

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *