भूस्खलन से 16 ग्रामीण मार्ग बंद

पौड़ीः आपदा कंट्रोल रूम से समय 04ः00 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 25 जुलाई 2021 को जनपद में कुछ दिन पूर्व लगातार हुई बारिश तथा भूस्खलन से 16 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। हालांकि यातायात सुचारू करने हेतु विभिन्न स्थानों में जेसीबी मशीन कार्य कर रही है। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर आपदा कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी-कर्मचारी जनपद में पिछले कुछ दिनों पूर्व बारिश होने के चलते बंद हुए मार्गों की पल-पल की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। वहीं जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बारिश या भूस्खलन से अवरुद्ध मार्गों को जल्द से जल्द खोले, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
अवरुद्ध हुए मार्गों में खिर्सू-डबरुखाल-मौजखाल, फरासू-मंदोली-चकवाली, गुमखाल-सारी, डांडामंडी-मदनपुर, पैठाणी-बडेथ, चंगीन-कुचोली-कुठखाल, सैंजी-बुरांसी-कुल्याणी, जैतोली-रेडू सहित 16 ग्रामीण मार्ग बंद हैं।

दूरस्थ गांवों में जाकर दी स्वरोजगार की जानकारियां

जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिह नेगी जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे, जहां उन्होंने गोष्ठी, बैठक इत्यादि का आयोजन कर ग्रामीणों को राज्य सरकार की ध्वजवाहक योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए होमस्टे, होटल आदि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संचालकों अपने होमस्टे, होटल को पर्यटन विभाग में पंजिकृत कराने तथा बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोविड 19 के गाइड लाइन का अक्षरश अनुपालन कराने दिशा निर्देश दी। उन्होंने ग्रामीणों को स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। श्री नेगी अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड यमकेश्वर के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र कुनाउ गांव (चीला नेशनल पार्क) में पर्यटन की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए विभाग में राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए अपनी स्वरोजगार स्थापित करने के टिप्स दिये। वहीं आवेदन प्रक्रिया इत्यादि बैंक से संबंधित कार्यों की जानकारी दी। कहा कि जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे के कुशल नेतृत्व में जनपद में स्वरोजगार के क्षेत्र में तेजी से कार्य किये जा रहे है। लोगों को सरकारी योजनाओं की स्पष्ट जानकारी प्रदान करते हुए स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी पौड़ी खुशाल सिंह नेगी ने विकास खण्ड यमकेश्वर के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र कुनाउ गांव (चीला नेशनल पार्क) में ग्रामीणों को दीनदयाल उपाध्याय आवास गृह योजना एवं वीरचन्द्र सिह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होने क्षेत्र में संचालित होमस्टे, होटल आदि को स्थलीय निरीक्षण कर, होमस्टे, होटल स्वामी द्वारा मानक के अनुरूप बनाये गये कक्षों, शौचालय इत्यादि का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होने संबंधित को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोविड 19 की गाइड लाइन का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाय तथा अपने होटल होमस्टे परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे, एवं नियमित सैनिटाईज करें। उन्होने ग्राम सभा में ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन कर राज्य सरकार की कल्याणकारी वीर चन्द्र सिह गढ़वाली वाहन तथा गैर वाहन योजना ,दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अपने पुराने घरों का जीर्णोद्वार कर नये स्वरूप में विकसित करें। जिसमें आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिल सके। साथ ही उन्होने आवेदन करने की सभी जानकारी देते हुए कहा कि विभाग आवेदकों के सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होने कहा कि यह क्षेत्र साल भर पर्यटकों से गुलजार रहता है। यहां होमस्टे, होटल, गेस्ट हाउस, टेंट कालोनी, योगा, मेडिटेशन स्थल आदि का सृजन कर अपने स्वरोजगार को और अधिक मजबूत बना सकते है ओर अन्य कई बेरोजगार लोगों को रोजगार भी दे सकेंगे। कहा कि अपने कौशल के अनुसार योजना का चयन कर विभाग के साइट पर ऑनलाइन आवेदन करें तथा मांगे गए दस्तावेज संकलित करें।
इस दौरान ग्रामीणों ने स्वरोजगार हेतु जिला पर्यटन विकास अधिकारी से चर्चा कर सवालों का हल जाना। वहीं ग्रामीणों ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्री नेगी का स्वागत अभिनंदन कर, सरकार की महत्वकांक्षी योजना की जानकारी से रूबरू कराने पर आभार व्यक्त किया। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं अतिथि गृह आवास होमस्टे योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे विकास योजना के अंतर्गत फार्म वितरण किए गए। जिनमें अभिषेक राणा, इशबीर सिंह, विक्रम सिंह, जीएस रावत, चंद्रमोहन नेगी, महेंद्र सिंह रावत, शक्ति सिंह, कन्हैया सिंह भंडारी, सुरेश सिंह पयाल शामिल हैं।

यात्रा में कोविड गाइडलाइन फॉलों कराने के निर्देश
उप जिलाधिकारी यमकेश्वर संदीप कुमार की अध्यक्षता में आज कोविड-19 की दृष्टिगत नीलकंठ मंदिर समिति, टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल एवं पुलिस प्रशासन की बैठक हुई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी एव व्यवसायी, मंदिर समिति के यात्रा से जुड़े लोगों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु/यात्रियों/पर्यटकों को कोविड-19 की गाइड लाइन का अक्षरश अनुपालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने होटल/प्रतिष्ठान में 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को न ठहराने की हिदायत दी।
उपजिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात हेतु वाहन में 70-80 प्रतिशत से ज्यादा सवारियां नहीं होनी चाहिए। कहा कि वाहन में बिना मास्क के व्यक्तियों को न बिठाए तथा वाहन में सेनेटाइजर का प्रयोग समय-समय करते रहे। उप जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को कहा की प्रतिष्ठानों में बिना मास्क के आ रहे लोगों को सामान न दे तथा मास्क पहने पर ही सामान दे। जिससे अन्य लोग भी जागरूक हो सकेंगे। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्धारित समय के उपरांत श्रद्धालुओं को क्षेत्र में विचरण न करने दे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सावन माह को दृष्टिगत रखते हुए नीलकंठ मंदिर में श्रद्धालुओं का दर्शन हेतु समय प्राप्त 06ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक किया गया है। जबकि पूर्व में प्राप्तः 09ः00 से सांय 05ः00 बजे तक किया गया था। उन्होंने आयोजित बैठक में समस्त क्षेत्रीय अधिकारी, व्यापार मंडल तथा मन्दिर समिति के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों तथा अन्य लोगों को कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें ओर साथ ही लोगों को सेनेटाइजर, मास्क व सार्वजनिक स्थानों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करना भी सुनिश्चित करें। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा न बना रहे।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज मनोज गैरोला, पदाधिकरी धनवीर सिंह पवार, बृजेश चौहान, अवनीश रौथाण, धन सिंह राणा सहित अन्य उपस्थित थे।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *