Rajaji National Park: राजाजी राष्ट्रीय उद्यान सफारी।Rajaji National Park Safari

Rajaji National Park: ऋषिकेश से करीब 20 किलोमीटर दूरी पर हिमालय की तराई में शिवालिक की पहाड़ियों व तराई में राजाजी राष्ट्रीय उद्यान (Rajaji National Park) स्थित है। यह पार्क 820 किलोमीटर के एरीए में फैला है . इस एरीए में 3 अभयारण्य चिल्ला, मोतीचूर एवं राजाजी हैं। राजाजी राष्ट्रीय उद्यान ( Rajaji National Park )  यह पार्क  देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार में फैला हुआ है। इस उद्यान की स्थापना साल 1983 में हुई तथा इसका नाम प्रसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी श्री सी राजगोपालचारी के नाम पर है, जो राजाजी कहलाते थे।

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान का नाम श्री सी राजगोपालाचारी के नाम पर (Rajaji National Park Named After Shri C Rajagopalachari)

प्रसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी श्री सी राजगोपालचारी  गवर्नर-जनरल रहे है, तथा साल 1954 में उनको भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ से  सम्मानित किया गया।चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ‘भारत रत्न’ से सम्मानित देश के दूसरे नागरिक थे।

कर्नाटक के कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर के तहत टाइगर रिज़र्व की मान्यता दे दी गई। जिम कॉर्बेट के बाद राजाजी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड का दूसरा टाइगर रिज़र्व है।

Rajaji National Park मे 400 प्रजाति के पक्षी पाए जाते है।  यहां पर गूलर, नीलसर बत्तख, चैती चिड़िया, तोते, कठफोड़वा, रमाचिरैया एवं बत्तखें जैसे  पक्षी भी देखे जाते हैं। साथ ही यहां पर अनेक वन्यजीवों जैसे हाथी, तेंदुए, हिरण, बाघ एवं घोरल भी देखने को मिलते हैं।

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान मे उत्तराखंड में हाथियों की सबसे ज़्यादा संख्या (Highest Number Of Elephants In Uttarakhand ‘s Rajaji National Park)

उत्तराखंड में हाथियों की सबसे ज़्यादा संख्या यहीं  पर ही पाई जाती है। इस उद्यान की स्थापना 1983 में की गई थी तथा इसका नाम प्रसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी श्री सी राजगोपालचारी के नाम पर रखा गया, जो राजाजी कहलाते थे।

यह भी पढ़ें- Valley of Flowers National Park।फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान

पर्यटकों के लिये पार्क प्रतिवर्ष 15 नवम्बर से 15 जून के बीच खुला रहता है । पर्यटक अपने 34 किमी लम्बे जंगल सफारी के दौरान पहाड़ियों की सुन्दरता, घाटियों और नदियों के मनोरम दृश्य का आनन्द ले सकते हैं ।

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा का समय (Timing to Visit Rajaji National Park):-

राजाजी राष्ट्रीय पार्क में 15 नवम्बर से 15 फरवरी तक प्रातः 6.30 से सायं 6 बजे तक , 16 फरवरी से 31 मार्च तक प्रातः 6 से सायं 3 बजे तक, 1 अप्रैल से 15 मई तक प्रातः 6:30 से सायं 7:15 बजे तक , 16 मई से 15 जून तक प्रातः 3.30 से सायं 7:15 बजे तक प्रवेश किया जा सकता है।

 

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *