जिलाधिकारी ने एफसीआई निरिक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने एफसीआई निरिक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के दिए सख्त निर्देश

देहरादून:-  जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार  ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भारतीय खाद्यान निगम (एफसीआई) गोदाम का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी, खाद्यान निंयत्रक अधिकारी व सहायकों को खाद्यान भण्डारण एवं वितरण का कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने  निर्देश दिये कि खाद्यान का भण्डारण एवं स्टाॅक का विवरण अद्यतन रखा जाय। उन्होंने कहा कि यदि खाद्यान भण्डारण एवं वितरण के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायतें पाई गई तो  सम्बन्धित के विरूद्ध  सख्त कार्यवाही की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान  गोदाम में एक जगह पर खराब अनाज के  बोरों के बारे में कार्मिकों ने बताया कि यह राशन अवैध रूप से सप्लाई के दौरान जब्त किया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त राशन को निदेशालय स्तर के माध्यम से समिति बनाकर नष्ट करने के निर्देश दिये।
पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने गोदाम में राशन के भण्डारण एवं वितरण प्रतिदिन रजिस्टर अद्यतन रखा जाय साथ ही उन्होंने जनपद के सभी खाद्यान गोदामों एवं विक्रेताओं को खाद्यान सामग्री जमाखोरी एवं कालाबाजारी ना हों, इस पर पैनी नजर रखी जाय। साथ ही उन्होंने विक्रेताओं एवं जनपद के अन्य क्षेत्रों में मानसून सीजन के दृष्टिगत खाद्यान के भण्डारण एवं वितरण का कार्य समय से किया जाये जिससे कि खाद्यान सामग्री जनमानस तक सरलता एवं समय पर पंहुच सके।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत जिन लोगों एवं श्रमिक परिवारों के पास अपना घर/व्यवसाय नहीं हैं, उन लोगों को अन्नपूर्णा राशन किट बनाकर वितरण कर सुनिश्चित करें।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *