टिहरी के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के गेवाली गांव में बादल फटने से हाई स्कूल का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है।
बाल गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से घर को छोड़ कर भागे लोग, डर के साए में कटी रात
नई टिहरी देर रात 12:00 के करीब टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के गेवाली गांव में बादल फटने से हाई स्कूल का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही कई हेक्टर भूमि, पेयजल, विद्युत लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे गेंवाली गांव के लोगों भय का माहौल बना हुआ है।
वही बूढ़ाकेदार में बाल गंगा नदी का जलस्तर बढ़ाने के कारण ग्रामीण रात भर घर छोड़कर इधर-उधर भागते हुए नजर आए जिसे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
वही 27- 27 अगस्त को थाती बूढ़ाकेदार के बाल गंगा एवं धर्म गंगा से गांव के दोनों और भयंकर कटाव होने के कारण थाती बूढ़ाकेदार गांव पर एक ओर बाल गंगा के कटाव हो रहा है । दूसरी ओर धर्म गंगा के कटाव से दोनो तरफ गांव के ऊपर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं ।जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।