जनपद चमोली में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बस और टेम्पो ट्रेवलर की आपसी भिड़ंत के कारण सड़क हादसा हुआ। वाहन दुर्घटना सेलंग के पास टेंपो ट्रैवलर और बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत के कारण हुई। सड़क हादसे में वाहनों के भिड़ने से कई यात्री घायल हो गए। सूचना पर एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू चलाया। बस से टकराने में टेंपो ट्रैवलर के आगे का हिस्सा पुरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद टेंपो ट्रैवलर और बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों की के अनुसार एक बस ज्योतिर्मठ से सेलंग की तरफ जा रही थी। बस ओवर स्पीड के साथ ही गलत दिशा में चल रही थी। एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार थाना जोशीमठ द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि हेलंग के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर SDRF टीम पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि हेलंग मार्ग पर झडकुला के पास दो वाहन, बस और टैम्पो ट्रेवलर, टक्कर होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। जिस कारण टैम्पो ट्रेवलर में सवार 04 व्यक्ति घायल हो गए है। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कड़ी मशक्कत कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायलों को बाहर निकालकर तत्काल 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।