पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड देश स्लाइडर

हिमांचल में अब तक 13 शव मिले, रेस्क्यू टीम अभी भी मौके पर

हिमांचल के किनौर में कल एन एच – 5 पर पहाड़ी गिरने से हरिद्वार आ रही बस ट्रक और अन्य छोटी गाड़ियों के मलवे में दब जाने के कारण लगभग 40 लोगों के मलवे में दबने की आशंका जताई जा रही थी । जिसमे से रेस्क्यू‡ टीम ने खबर लिखे जाने तक 13 शव को निकाल दिया है। अभी भी रेस्क्यू टीम घटना स्थल पे रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है । बता दें कल किनौर के पास अचानक पहाड़ी गिर गई थी जिसमे बढ़ा हादसा हो गया था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!