उत्तराखंड के चंपावत जिले की रहने वाले पवनदीप राजन इंडियन आइडियल के विजेता बन चुके ।
इंडियनआइडियल की 12वीं सीजन का ख़िताब अपने नाम कर गए पवनदीप राजन।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने वीडियो कॉल पे दी सुभकामनाएँ
उत्तराखंड के राजनीती पार्टियों ने दी बधाई।
चंपावत में ख़ुशी का माहौल ।
उत्तराखंड के चंपावत जिले की रहने वाले पवनदीप राजन इंडियन आइडियल के विजेता बन चुके हैं पवनदीप राजन अच्छा तो गाते हैं और कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट भी बजाते हैं वह 2015 में भी टीवी शो वॉइस जीत चुके हैं 15 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से रात 12:00 बजे तक भव्य तरीके से आयोजित रंगारंग ग्रैंड फिनाले में पवनदीप राजन ने अरूणिता कांजीलाल, निहाल टैरो, सन्मुख प्रिया, शायली कांबले, और मोहम्मद दानिश को पीछे छोड़कर इंडियन आईडल की 12 का खिताब जीत लिया। पवनदीप राजन को अब इंडियन आइडल पर की ट्रॉफी के अलावा स्विफ्ट कार और ₹२५ लाख की नगद धनराशि दी गई है। पवनदीप ने पूरे उत्तराखंड का नाम देश में रोशन किया है सोनी टीवी के इतिहास में पहली बार पूरे टेलीकास्ट को दुनियाभर के लाखों लोगों ने देखा। जहाँ प्रत्येक सदस्यों के परिजन उनके सपोर्ट के लिए शो में आये थे परिजन के अलावा अन्नू मालिक, सोनू कक्ड़, हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अलका कुमार, भारती सिंह ,हर्ष लिंबाचिया, द ग्रेट खली, और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इनका हौसला अफजाई करने के लिए शो में पहुंचे थे।