पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

प्रयागराज अब छोटा नहीं, बल्कि विश्व का भव्य और विलक्षण नगर : एके शर्मा

प्रयागराज अब छोटा नहीं, बल्कि विश्व का भव्य और विलक्षण नगर : एके शर्मा

नगर विकास मंत्री ने भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर से सड़क तक खींचा स्वच्छता रथ।
सफाई मशीन और आधुनिक टेक्नोलॉजी पर काफी हद तक निर्भर।

महाकुंभ- 2025 को भव्य और दिव्य बनाने के साथ साथ स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी के दृष्टिगत नगर विकास विभाग के सहयोग से प्रयागराज नगर निगम ने स्वच्छता का महाअभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत बुधवार को नगर में स्वच्छता रथ यात्रा नगर विकास मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई। मंत्री एके शर्मा ने स्वच्छता रथ खींचकर सभी को स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश दिया।

प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि, प्रयागराज में महाकुंभ के लिए बहुत काम हुए हैं। मंदिरों के जीर्णोंधार से लेकर सड़कों, नेशनल हाईवे, रेलवे, गंगा पर नया पुल बनाया गया है। यह सब काम इस स्तर पर हुए हैं कि प्रयागराज अब सामान्य और छोटा शहर नहीं रहा, बल्कि भारत और विश्व का एक बहुत ही सुंदर, बहुत ही बड़ा, बहुत ही विलक्षण नगर के रूप में प्रस्तुत हुआ है।

भारद्वाज ऋषी आश्रम कॉरिडोर में मीडिया से बात करते हुए मंत्री एके शर्मा ने कहा कि, सफाई का जो काम है, मैं हमेशा कहता रहा हूं कि मनुष्य के साथ मशीन और मशीन के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी पर काफी हद तक निर्भर होता है। मनुष्यों के साथ मशीनें भी सफाई कार्य में लगी हुई हैं। नई तकनीक के साथ अगर हम कचरा का प्रबंधन करेंगे, जल प्रबंधन करेंगे तो उसमें और भी बेहतरी होती है। हमने ऐसी एसटीपी बनाई है, जिसका पानी इतना साफ है कि लगता है कि कोई झरना गिरता है। नई तकनीक लगाने का बहुत सारा प्रभाव होता है। सबसे अनुरोध करता हूं कि सिर्फ प्रयागराज ही नहीं समस्त उत्तर प्रदेश के लोग हमारे इस स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और अपने आसपास के स्थान को साफ-स्वच्छ रखें।

इस बार का महाकुंभ पहले के आयोजनों से बिल्कुल अलग
नगर विकास मंत्री शर्मा ने कहा कि, इतिहास में यहां पर हजारों बार इस तरह के कुंभ और महाकुंभ का आयोजन हुआ होगा। मैं प्रयाग की धरती से 45 साल से जुड़ा हूं। मैंने कई बार कुंभ का आयोजन प्रत्यक्ष रूप से देखा है। उन सभी आयोजनों से अलग इस बार का मेला है। उन्होंने कहा कि, महाकुंभ के लिए प्रयागराज को न केवल सजाया और संवारा गया है, बल्कि स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने के साथ इसकी आधारभूत संरचना भी हमेशा-हमेशा के लिए बनाई गई है। ज्यादातर सड़कें चौड़ी हुई हैं। इस समय पूरा प्रयागराज शहर तमाम समस्याओं से पूरी तरह मुक्त हो गया है। ट्रैफिक समस्या और रेलवे क्रॉसिंग से निजात दिलाने के लिए कई जगह फ्लाईओवर बनाए गए हैं।

बहुत सारे काम महाकुंभ में पहली बार हुए
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि, इस महाकुंभ में बहुत सारे काम पहली बार हुए हैं। मंदिरों का भी हमने जीर्णोंधार और विकास कराया है। भारद्वाज ऋषि का आश्रम हजारों साल पुराना है। हम लोग विद्यार्थी जीवन में भी यहां आया करते थे, लेकिन तब इसे कोई पूछने वाला नहीं था। आज हमने इसे भव्य रूप दे दिया है। लेटे हनुमान जी, अक्षयवट का कॉरिडोर बनाया गया है। भगवान नागवासुकी के मंदिर का जीर्णोंधार किया गया है। निषादराज के स्थान श्रृंग्वेरपुर धाम का जो कायाकल्प किया गया है, सारे के सारे काम महाकुंभ में पहली बार हुए हैं और उनकी वजह से कई इंफ्रास्टक्चर विकसित हुए हैं। उन्होंने कहा कि, इस महाकुंभ के चलते प्रयागवासियों को बहुत बधाई और धन्यवाद दूंगा। उनके इस नगर में इतना सारा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हुआ है।

लोगों ने बरसाए फूल, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
मंत्री एके शर्मा के पहुंचते ही पूरे कार्यक्रम में उत्साह भर गया। स्वच्छ महाकुम्भ के संकल्प को पूरा करने के लिए नगर निगम प्रयागराज की ओर से स्वच्छता रथ यात्रा निकाली जा रही है। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। इस दौरान कलाकारों ने स्वच्छता का महत्व समझाया। मंत्री शर्मा के सुसज्जित स्वच्छता रथ खींचते ही लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। रथ के साथ-साथ चल रहे लोगों ने रस्ते भर शहर को स्वच्छ बनाए रखने और अपनी जिम्मेदारी निभाने के नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, अतिरिक्त नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, सहायक आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय, पार्षदगण और नगर निगम अधिकारीगण, कर्मचारी एवं सफाई मित्र मौजूद रहे।

महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा की, किया स्थलीय निरीक्षण
कार्यक्रम में शामिल होने से पहले नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सर्किट हाउस में महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में नगर विकास, विद्युत विभाग, जलकल एवं जल निगम के अधिकारी शामिल हुए। मंत्री शर्मा ने उन्हें महाकुंभ के संदर्भ में दिशा-निर्देश दिए और कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने महाकुंभ के दृष्टिगत कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!