नशे में धुत्त होने के आरोपी ए.सी.एम.ओ.चमोली की स्कॉर्पियो के कुचलने से बाईक सवार दो युवक घायल
रूद्रप्रयाग;- पूर्व तिलनी में एक दुर्घटना हुई,जिसमें बाईक सवार दो युवक घायल हुए हैं,जिनमे से एक युवक को गंभीर चोटे आई है,जिसे प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है,जबकि दूसरे युवक को मामूली चोटें आयी हैं जिसका रूद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
ग़ौरतलब है कि बद्रीनाथ हाइवे पर तिलनी में एक बेक़ाबू स्कॉर्पियो ने बाईक सवार दो युवकों को बुरी तरह से कुचल दिया,बकौल सीएमएस रुद्रप्रयाग “ बाईक सवार एक युवक के सिर में में गंभीर चोटें हैं,जिससे प्राथमिक उपचार के उपरांत 108 की मदद से हायर सेंटर रेफर किया गया है..और दूसरे घायल का ज़िला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में ही उपचार चल रहा है,” उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है!
बेक़ाबू स्कॉर्पियो ए.सी.एम.ओ. चमोली की बतायी जा रही है..जिसमें दो लोग एक स्त्री और एक पुरुष सवार थे..प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन में सवार व्यक्ति जो स्वयं को ए.सी.एम.ओ. चमोली बता रहा था,नशे में धुत बताये जा रहे हैं!
ऐंसे में यह अति सोचनीय एवं चिंतनीय ही है कि..जहां हाल फ़िलहाल में ही समय पर ईलाज न मिलने के चलते सेना के एक जवान को अपने मासूम बच्चे को खोना पड़ा,हाल फ़िलहाल में ही रुद्रप्रयाग ज़िला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग की अव्यवस्थाओं की पोल पट्टी खोलता एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हुआ था..ऐंसे में ए.सी.एम.ओ. चमोली का नेशनल हाइवे पर नशे में धुत्त होकर बेक़ाबू तरीक़े से वाहन चलाकर बाईक सवार दो युवकों को कुचलना ,उत्तराखंड की मज़लूम जनता की बेबसी,बेचारगी और बदहाली व उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमे तथा उत्तराखण्ड सरकार की नाकामी,नागवारी,निकम्मेपन्न और बेक़ाबू अहंकार की सच्चाइयाँ बयॉं करने हेतु काफ़ी है!