कैंट विधानसभा में जोगेंद्र सिंह पुंडीर संग छेत्र की बहनो ने मनाया रक्षा बंधन का त्योहार
कैंट विधानसभा में जोगेंद्र सिंह पुंडीर संग छेत्र की बहनो ने मनाया
रक्षा बंधन का त्योहार
कैंट विधानसभा में भारतीय जानता पार्टी किशान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर संग छेत्र की बहनो ने मनाया रक्षा बंधन का त्योहार !
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जीवन में बहनों के प्रति प्रेम, सम्मान ओर सुरक्षा की भावना को ओर अधिक मजबूत तथा अपने समाज की नारी शक्ति के सम्मान में सभी के सहयोग से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बहनों ने जोर शोर से प्रेम का प्रदर्शन किया एवं भाई बहन के त्योहार में रक्षा सूत्र बांध कर भारत माता की जयकारे के साथ जोगेंद्र पुंडीर की लंबी उम्र की प्रथना भी करी ।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक संगीत एवं प्रस्तुतियों से बच्चों एवं सभी आये हुए कलाकरों ने मातृशक्ति एवं मेहमानों का मन मोह लिया । इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर पर्यावरण हित में एक पेड़ मां के नाम पर पौधे भी वितरित किए गये ओर 2 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के लिए भी आह्वान करते हुए
जोगेंद्र पुंडीर ने उपहारों के साथ सभी मातृशक्ति एवं बहनों के साथ ही सभी सहयोगीयों का भी आभार धन्यवाद व्यक्त किया –
कार्यक्रम में छेत्र से हजारों की संख्या में मातृशक्ति क्षेत्र वासियों विशेष रुप से बहने पार्षद एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही ।
कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष विनोद पंवार , विकास शर्मा, नीरज रतूड़ी , राज डिमरी
पार्षद कीर्ति बेनीवाल , सुरेंद्र कुकरेजा , रेणु देवी , मीरा कठैत
प्रवीण नेगी , रजनी देवी , संजय सिंघल , सुमन सिंह , अनिता मल्होत्रा अंजू बिष्ट , दीपा बछेती , रेनू रौतेला, सरिता ठाकुर रुक्मणी देवी , दीपा बचेती , सूरज भाटिया, राजेश सेन , अमित चौधरी एवं प्रदेश भर से अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।