हम अपने पुरखों का बलिदान एसे नही जाने देंगे – धामी ।
जिन लोगों ने उत्तराखंड निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति दी आज उनकी 27 वी बरसी पे मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पितकर श्रद्धांजलि दी ।
उन्होंने आज शिफन कोर्ट में हटाए गए 84 घरों के पुनवर्विस्थापन किए जाने का ज्ञापन लिया ।
विधायक गणेश जोशी द्वारा गढ़वाल भवन बनवाने की मांग की गई । उन्होंने कहा हम इस रोपवे का भूमि पूजन तब करेगे जब 84 परिवारों को घर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा में सभी शहीदों को नमन करता हूं जिनके बलिदान से हमे उत्तराखण्ड राज्य मिला ।
उन्होंने जनता को आश्वासन दिया की उत्तराखण्ड राज्य को आगे बढ़ाने के लिए जो भी कार्य होगा वो हम करेगे । ये सिर्फ घोषणाएं नही है ये सब धरातल पर भी उतरेगी। हम प्रदेश की जनता का काम सरलीकरण , समाधान एवं निस्तारण के रूप में कर रहे हैं। साथ में मुख्यमंत्री ने कहा जो काम जिले में होने हैं वो काम
जिले में ही होंगे । प्रदेशवासियों को जिले और गांव स्तर के कार्यों के लिए देहरादून नहीं आना होगा । उन्होंने कहा हम सभी की जिम्मेदारियां व उत्तरदायित्व कार्य ननिर्धारित करेगे ।
3100 रुपए पेंशन पाने वालो की पेंशन आश्रितों को भी मिलती रहेगी ।
उद्योगों में नौकरी के लिए राज्य आंदोलनकारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। सिपन कोर्ट के भाई बंधुओं के पुनर्विस्थापन/पुनर्वास का कार्य रोपवे का काम शुरू होने से पहले किया जाएगा । मसूरी में वन टाइम सेटेलमेंट लागू करवाएंगे।
हम संकल्पबद्ध है कि उत्तराखंड के शहीदों के सपने के अनुसार उत्तराखंड बनाएंगे ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मंच में सांसद अजय भट्ट केबिनेट मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी, आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी , कैंटबोर्ड सभासद पुष्पा पटियार , पूर्व मसूरी विधायक ज्योत सिंह घुंसोला, उपस्थित रहे ।