ऋषिकेश। ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गई और सड़क पर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार विश्वनाथ सेवा की बस घनसाली के घुत्तु से हरिद्वार जा रही थी। चंबा से करीब 12 किलोमीटर आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। बस बैरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे के समय बस में 22 यात्री सवार थे। टक्कर लगते ही बस में सवार सभी यात्री उसमें दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 12 लोग घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।