नुक्कड़ नाटक के जरिए दून मेडिकल कॉलेज ने बढ़ाई फार्माकोविजिलेंस की जागरूकता
नुक्कड़ नाटक के जरिए दून मेडिकल कॉलेज ने बढ़ाई फार्माकोविजिलेंस की जागरूकता
देहरादून। राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह 2025 के पांचवें दिन गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून के फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा वार्ड 76, निरंजनपुर में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रंगील सिंह रैना के मार्गदर्शन तथा PvPI समन्वयक डॉ. शिखा द्विवेदी और उप-समन्वयक डॉ. सुशील ओझा के नेतृत्व में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं — डॉ. आरुषि तिवारी, अदनान सईद अहमद, अनमोल शर्मा, अर्शी और तनिष्क सिंह — ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आमजन को औषधियों के दुष्प्रभावों और उनकी रिपोर्टिंग के महत्व के बारे में जागरूक किया।
इस कार्यक्रम का पर्यवेक्षण बिपिन प्रकाश, फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट ने किया। मौके पर वार्ड 76 की पार्षद पूनम पुंडीर एवं मगन सिंह पुंडीर मौजूद रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां समाज को सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाओं की ओर प्रेरित करती हैं।
स्थानीय नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नाटक का अवलोकन किया और दवा से होने वाले संभावित प्रतिकूल प्रभावों (Adverse Drug Reaction – ADR) की जानकारी प्राप्त की।