पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर स्वाथ्य

विश्व हृदय दिवस पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल की अनोखी पहल, स्वच्छता नायकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

स्वच्छ दूतों की सेहत, स्वच्छ समाज की ताक़त

विश्व हृदय दिवस पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल की अनोखी पहल

स्वच्छोत्सव 2025 – स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

हरिद्वार : मेट्रो हॉस्पिटल, सिडकुल ने आज आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं नगर पालिका शिवालिक नगर के सहयोग से विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वच्छता नायकों (स्वच्छ दूतों) के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

🩺 स्वच्छ दूतों के लिए समर्पित स्वास्थ्य सेवा

शिविर में नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र में कार्यरत 72 स्वच्छ दूतों की रक्तचाप, हृदय जांच, वजन, ऊँचाई, पेट और सर्वाइकल की निःशुल्क जांच की गई। यह पहल मेट्रो हॉस्पिटल के हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. असद इक़बाल के नेतृत्व में संपन्न हुई।

हर वर्ष 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है ताकि दुनिया भर में हृदय रोगों की बढ़ती चुनौती पर ध्यान आकर्षित किया जा सके।

अनियमित जीवनशैली, अस्वास्थ्यकर खानपान और तनाव हृदय रोगों को तेजी से बढ़ा रहे हैं।

इस वर्ष का संदेश है—

👉 “स्वस्थ हृदय, स्वस्थ जीवन – यही है सच्ची प्रगति की पहचान।”

यही कारण है कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल ने इस अवसर को स्वच्छता दूतों की हृदय और समग्र स्वास्थ्य जांच से जोड़ा। यह कदम न केवल उनकी सेहत के प्रति चिंता दर्शाता है, बल्कि उन्हें सामाजिक गरिमा और सम्मान भी प्रदान करता है।

शिवालिक नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री तारिक खान ने कहा—

“स्वच्छ दूतों की सेवा हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना ही सच्चे अर्थों में स्वच्छता को सेवा मानना है। आईटीसी मिशन सुनहरा कल की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है।

अशदुलला स्वच्छ दूत ने कहा—

“हम अक्सर समाज में सबसे निचले पायदान पर समझे जाते हैं। लेकिन आज हमारी जांच कर हमें एहसास हुआ कि हमारी भी अहमियत है। यह हमारे लिए गर्व और खुशी का दिन है।”

इस आयोजन में भुवनेश्वरी महिला आश्रम, मैजिक बस फाउंडेशन, पीपल टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन तथा प्रथम फाउंडेशन ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

🚩 रैली और जागरूकता

कार्यक्रम के आरंभ में “Run for Heart” वाक एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया, जिसे जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मेट्रो हॉस्पिटल से प्रारंभ होकर आईटीसी लिमिटेड परिसर में समाप्त हुई।

पूरे आयोजन का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह के नेतृत्व में हुआ।

आईटीसी मिशन सुनहरा कल के मानव संसाधन प्रमुख श्री अल्ताफ़ हुसैन, डॉक्टर पंत, गिरीश तिवारी, दीनानाथ, एवं सचिन कांबले सहित अनेक गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।

✨ यह आयोजन स्वच्छता, स्वास्थ्य और सम्मान—तीनों को जोड़ते हुए यह संदेश देता है कि स्वच्छ समाज की नींव, स्वच्छ दूतों की सेहत और उनका सम्मान है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!