बागेश्वर :बाक्सिंग खिलाड़ी ने की आत्म हत्या

उत्तराखंड में लगातार आत्म हत्या के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं दो दिन पहले एक खबर विकासनगर से थी यहां  एक महिला अपने पति  से तंग आकर अपने तीन बच्चों सहित गंग नहर में कूद गई थी हालांकि महिला को बचा लिया गया लेकिन बच्चो को नहीं और आज ताजा मामला बागेश्वर का हैं यहां बॉक्सिंग खिलाड़ी ने जहर गटक कर हमेशा के लिए अलविदा बोल दिया । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

बागेश्वर जिले के नाचनी कपकोट में रहने वाली 20 साल की बाक्सिंग खिलाड़ी हेमलता दानू(हेमा)ने आत्महत्या कर ली। वह एमबीपीजी कॉलेज एमए की पढ़ाई भी कर रही थी। हल्द्वानी के छड़ायल में अपने मामा के साथ रहती थी। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसने 10 सितंबर को राज्य स्तरीय बाक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड पुलिस की टीम से हुए मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह घर आ गई। 11 सितंबर की देर शाम हेमा ने जहर गटक लिया। इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हेमा ने द्वितीय यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *