आयुष्मान भारत योजना के तहत विभिन्न अस्पतालों की लंबित राशि का 7 दिनों के अंदर भुगतान किया जाएगा।
अब आयुष्मान कार्ड बनाने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा
आयुष्मान योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ विभाग द्वारा आयोजित आयुष्मान भारत आयोग्य मंचन 3.0 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम धामी ने प्कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आजाद भारत की पहली ऐसी योजना की शुरुआत है , जिमसें भारत के आम जनमानस ,गरीब जनता को स्वास्थ्य क्षेत्र में सीधा लाभ मिल रहा। है। आयुष्मान भारत योजना के लिए उत्तराखंड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का दिल से धन्यवाद करता हूं।उन्होंने कहा उत्तराखंड में कुल 316123 उपचारित लाभार्थी हैं, साथ ही इस योजना के अंतर्गत 410 करोड रुपए उपचार हेतु खर्च किए गए हैं।
उन्होंने कहा यदि परिवार में कोई बीमार होता था तो कई ऐसे परिवार होते हैं जो बिलों का भुगतान करने में असमर्थ थे। मरीज इलाज करवाने में असहज महसूस करते। परंतु आयुष्मान योजना के बाद इस तरह की दिक्कतों का निस्तारण हुआ है। उन्होंने कहा हमने आयुष्मान योजना को अटल आयुष्मान योजना में बदलकर उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख तक का फ्री इलाज देने का कार्य किया है। अटल आयुष्मान योजना में जहां कमी है उन कमियों को दूर किया जाएगा।
ये की घोषणाएं –
आयुष्मान भारत योजना के तहत विभिन्न अस्पतालों की लंबित राशि का 7 दिनों के अंदर भुगतान किया जाएगा।
आयुष्मान कार्ड बनाने पर लगने वाला शुल्क माफ कर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कोरोना काल में पूरे भारत में स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार हुआ है। आज पूरे उत्तराखंड में जगह जगह पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहे है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनशन कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है। उत्तराखंड में भी हम दिसंबर तक राज्य के प्रत्येक व्यक्ति का वैक्सीनशन करे लेंगे।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश ,आत्मनिर्भर भारत, शक्तिशाली भारत, एवं दुनिया को राह दिखाने वाला भारत बन रहा है। हमने भी संकल्प लिया है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद चिन्हों पर चलकर उत्तराखंड का विकास करेंगे।
इस अवसर पर मौजूद स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि इस प्रकार की योजना का शुभारंभ करना है बहुत बड़ा कदम है। भारत सरकार की इस योजना से हर नागरिक को जोड़ने का कार्य हमारी सरकार कर रही है ,और जनता से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर इस योजना का और ज्यादा विस्तार किया जाएगा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत , देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा विधायक विनोद चमोली , स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी एवं अन्य लोग मौजूद थे।