पीएम मोदी पहुंचें एम्स ऋषिकेश, एक हजार एलपीएम प्रति मिनट क्षमता वाले पीएसएस ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदि के आगमन पर प्रदेश के मुख्य ने किया भभ्य स्वागत। जहां पीएम मोदी एम्स ऋषिकेश में एक हजार एलपीएम प्रति मिनट क्षमता वाले पीएसएस ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया और देवभूमि की तारीफ करते हुए कहा की ये देव भूमि ऋषियों की तपस्थली रही है। योग नगरीक के रूप में ये विश्व को आकर्षित करती रही है।

माँ गंगा के समीप आज उनका आशीर्वाद मिल रहा ।

आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। मां शैलपुत्री, हिमालय पुत्री हैं। और आज के दिन मेरा यहां होना, यहां आकर इस मिट्टी को प्रणाम करना, हिमालय की इस धरती को प्रणाम करना, इससे बड़ा जीवन में कौन सा धन्य भाव हो सकता है।

टोक्यो ओलंपिक में उत्तराखण्ड ने भी झंडा गाड़ा है

ये भूमि मेरे लिए महत्वपूर्ण है, इस भूमि से मेरा नाता जन्म का भी है क़र्म का ही है।

आज के दिन मुझे जनता की नई ज़िम्मेदारी मिली …

उत्तराखंड का गठन साल 2000 में हुआ, इसके एक साल बाद मेरी यात्रा शुरू हुई, देश के प्रधानमंत्री के पद पर पहुँचना मैंने कभी सोचा नहीं था

उत्तराखण्ड में आकर मुझे एक नई ऊर्जा मिलती हैं।

इस अवसर पर इस धरा को प्रणाम करना मेरे लिए सौभाग्य का क्षण है।

100 साल के इस सबसे बड़े संकट का समान भारतीय जिस बहादुरी से कर रहे हैं ये दुनिया को दिखाया है

उत्तराखण्ड की दिव्यधरा ने मुझ जैसे ना जानें कितने लोगों की जीवन धारा को मोड़ने में मदद की

देश में एक टेस्टिंग लैब से तीन हज़ार टेस्टिंग लैब बनी है

दूर दराज के इलाक़ों तक वेंटीलेटर पहुँचे हैं, यह हमारे संकल्पशक्ति और एकजुटता का परिणाम है

ऑक्सीजन से लेकर वैक्सीनेशन तक की दोनों चुनौतियां हमारे सामने आती रही पूरा देश इनसे लड़ा है।

सामान्य दिनों में 900MT ऑक्सीजन का प्रोडक्शन होता है .. जिसे 10 गुना तक बढ़ाया गया

प्रदेश में ऑक्सिजन ट्रेन, वायुसेना के हेलीकाप्टर, DRDO की मदद से कई प्लांट लगाए गए

PmCare से देश में नए 1150 ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं।

कोरोना की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है, जल्द हम 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगा देंगे

देश में कुल 4000 से ज़्यादा ऑक्सीजन प्लांट चल रहे हैं।

राज्य सरकार के प्रभावी मेनेजमेंट से उत्तराखंड भी बहुत जल्द 100 प्रतिशत पहली डोज पूरी करने वाला है

उत्तराखंड में हिमालय के पार लोगों तक वैक्सीन पहुँचाना बड़ी चुनौती रही है

आज सरकार इस बात का इंतज़ार नहीं करती कि नागरिक उसके पास अपनी समस्याएं लेकर आएंगे तब कोई कदम उठाएंगे।

सरकारी माइंडसेट और सिस्टम से इस भ्रांति को हम बाहर निकाल रहे हैं, अब सरकार नागरिक के पास जाती है

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत नया प्रयास शुरु हुआ है

6-7 साल पहले तक सिर्फ कुछ राज्यों तक ही एम्स की सुविधा थी, आज हर राज्य तक एम्स पहुंचाने के लिए काम हो रहा है 6 एम्स से आगे बढ़कर 22 एम्स का सशक्त नेटवर्क बनाने की तरफ हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं, सरकार का ये भी लक्ष्य है कि देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो। रुद्रपुर, हरिद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में भी मेडिकल कालेज स्थापित हो रहे हैं

लोगों की परेशानी दूर करने के लिए ESanjeevani ऐप की शुरूआत की गई है, जिसका लाभ उत्तराखंड के लोग भी ले रहे हैं

केदारनाथ धाम में सुविधा बढ़ाई जा रही है, चारधाम परियोजना देश दुनिया के श्रद्धालुओं को आसान बनाने के साथ ही कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ रही है

उत्तराखंड के निर्माण का सपना अटल जी ने पूरा किया था, अटल जी मानते थे कनेक्टिविटी का सीधा कनेक्शन विकास से है। उन्हीं की प्रेरणा से आज देश में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम हो रहा है

मुख्यमंत्री धामी ने नेतृत्व में एयर कनेक्टिविटी और हेलीपोर्ट को विकसित किया जा रहा है

2 वर्ष के भीतर राज्य के 600000 घरों को पानी का कनेक्शन मिला है

दो साल में जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद 6 लाख घरों को उत्तराखंड में घर-घर जल मिला है

उत्तराखंड की देश की सुरक्षा में बहुत बड़ी भूमिका है यहां के नौजवान वीर बेटियां भारतीय सुरक्षा बलों की आन बान और शान है

हमारी सरकार ने JCO और अन्य रैंक के प्रमोशन का चार दशक से चला आ रहा मामला सुलझाया है

हमारे धामी खुद फ़ौजी के बेटे हैं

हम दशकों की उपेक्षा से ग्रसित उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं

केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयास यहां के लोगों के सपनों को पूरा करने का आधार है

अगले कुछ वर्ष में उत्तराखंड गठन के 25 साल में होगा । यही समय है सही समय है।

केंद्र सरकार यहाँ के लोगों के सपनों को नई बुलंदी देने वाला है

बाबा केदार की कृपा से हम सभी संकल्प को सिद्ध करें इसी कामना के साथ आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं धन्यवाद

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *