उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज है। आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ दिल्ली रवाना हुए तो साथ में प्रीतम सिंह भी उसी प्लेन में मौजूद थे। जिसके बाद इस बात को लेकर चर्चा के बादल गहरा गए कि आखिरकार तीनों एक साथ दिल्ली क्यों जा रहे हैं। मीडिया के कोने में इस बात के भी चर्चे होने लगे कि आज प्रीतम सिंह हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ दोनों को कांग्रेस मे शामिल कराने जा रहे हैं।
हालांकि सच्चाई इससे अलग है कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि प्रीतम सिंह आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं और आज दिल्ली में किसी के शामिल होने का कोई कार्यक्रम नहीं है इसके अलावा हरीश रावत पहले ही कह चुके हैं कि बाकी जब तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक कांग्रेस में उन्हें शामिल नहीं होने दिया जाएगा ऐसे में इसकी संभावना कम ही है वही खुद प्रीतम सिंह ने भी कहा कि अगर कोई प्लेन में बगल में बैठा हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं उसको अपने साथ लेकर जा रहा हूं।
वही हरक सिंह रावत से जुड़े सूत्र बताते हैं कि उन्हें पार्टी आलाकमान जेपी नड्डा द्वारा दिल्ली में बुलाया गया है साथ में उमेश शर्मा काऊ भी गए हैं ऐसे में कांग्रेस में शामिल होने जैसी बातें बिल्कुल बेबुनियाद लग रही है और यह केवल संयोग मात्र है कि तीनों नेता एक ही समय में एक ही फ्लाइट से दिल्ली गए हैं