पहाड़ के बेटी शीतल को मिलेगा को तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2021, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द करेंगे सम्मानित

पहाड़ की बेटी किसी बेटे से कम नहीं आज भी बेटियां हर जगह अपना परचम लहराने किसी से पीछे नहीं हटती ।

पिथौरागढ़: यहां सल्लोड़ा गांव की रहने वाली और कुमाऊं मंडल विकास निगम के साहसिक पर्यटन अनुभाग में कार्यरत शीतल राज(25) को बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है।विश्व की सबसे ऊंची पर्वतचोटी एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही शीतल को तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2021 से नवाजा जाएगा। 13 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शीतल को यह अवार्ड प्रदान करेंगे। इससे पहले वर्ष 2018 में शीतल ने 8586 मीटर ऊंची माउंट कंचनजंघा चोटी पर आरोहण किया।वर्ष 2019 में उसने माउंट एवरेस्ट फतह किया। यह सफलता हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की पर्वतारोही हैं। शीतल ने 7075 मीटर ऊंची सतोपंत, 7120 मीटर ऊंची त्रिशूल समेत कई चोटियां फतह कर ली हैं। अब उनको भारत सरकार का सर्वोच्च साहसिक सम्मान तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2021 मिलने जा रहा है।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *