उत्तराखंड : पद्मभूषण या पद्म श्री मिलना अपने आप में बहुत गर्व की बात है । इस साल देवभूमि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच विभुतियों में से तीन को आज महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया गया सम्मानित। कल दो और विभूति होंगे सम्मानित
अनिल जोशी जी को पद्मभूषण ।
श्री कल्याण सिंह रावत “मैती” जी को पद्मश्री ।
चिकित्सा के क्षेत्र में प्लास्टिक सर्जन डॉ. योगी ऐरन जी को पद्मश्री ।
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए श्रीअनिल जोशी जी को पद्मभूषण, श्री कल्याण सिंह रावत “मैती” जी को पद्मश्री एवं चिकित्सा के क्षेत्र में प्लास्टिक सर्जन डॉ. योगी ऐरन जी को समाज के प्रति उनके विशिष्ट योगदान के लिए पद्मश्री आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित । ये सम्मान पूरे उत्तराखंड का सम्मान है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रदेश के प्रमुख पर्यावरणविद अनिल प्रकाश जोशी को पद्म भूषण, पर्यावरण विद तथा मैती आंदोलन के प्रणेता श्री कल्याण सिंह रावत तथा डॉ. योगी एरन को पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किये जाने पर सभी को बधाई एवं शुभकामना दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री अनिल प्रकाश जोशी को पद्म भूषण तथा श्री कल्याण सिंह रावत तथा डॉ. योगी एरन को पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किये जाने से राज्य को भी सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में इन लोगों के द्वारा किये गये प्रयासों को तो सराहना मिली ही है, राज्य की पहल को भी बल मिला है।