नैनीताल : सरोवर नगरी पिछले काफी टाइम से विवादों में है यहां आए दिन पर्यटक कोई किसी की हत्या कर जाता तो कहीं होटल में आत्म हत्या की खबर आती । आज सुबह ताजी खबर नैनीताल के ठंडी सड़क में गोल्ज्यू मंदिर के समीप झील में बृहस्पतिवार को एक युवक का शव तौरता मिला।
गुरुवार सुबह को नैनीताल की नैनी झील में ठंडी सड़क के समीप मृत युवक की पहचान लापता मनोरा निवासी कुलदीप आगरी (32 ) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को झील से निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दे कि बीते आठ नवम्बर को सुबह पुलिस को ठंडी सड़क झील किनारे बैंच में एक बैग व सामान रखा मिला था। पूछताछ की तो बैग व सामान मनोरा निवासी कुलदीप आगरी का पाया गया। लेकिन युवक लापता था। जिसके चलते युवक के झील में गिरने की आशंका जताई जा रही थी। जिसके बाद पुलिस, एडीआरएफ व दमकल की टीम ने झील में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था।
मृतक के भाई ने बताया कि कुलदीप 10 साल से बीमारी के कारण परेशान चल रहा था। वह फुटबॉल का बहुत अच्छा खिलाड़ी था। कुछ वर्ष पहले खेल के दौरान उसके सिर में चोट लगी थी। तब से उसे दौरे पड़ते थे। उसका बीत कुछ सालों से हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज चल रहा था।