देहरादून। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय देवभूमि दौरे पर हैं। जहां उन्होंने देवभूमि बिजनेस डायलॉग कार्यक्रम में शिरकत कर प्रदेश के व्यापारियों के साथ विचार विमर्श किया। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में किये विकास का रोड मैप व्यापारी वर्ग के सामने रखा और बैठक के दौरान व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान को लेकर चर्चा की।
मनीष सिसोदिया की मानें कि उत्तराखंड में पर्यटन, एग्रीकल्चर सहित कई सेक्टरों में व्यापार की बड़ी संभावनाएं हैं। जिससे यहां के व्यापारी तरक्की कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए एक रोडमैप तैयार करना होगा। पॉलीटिकल विजन लाने की जरूरत है। आम आदमी पार्टी कि सरकार बनेगी तो उस ढांचे पर जो है पूरी तरीके से काम किया जाएगा।