दुखद खबर : ड्यूटी के दौरान महिला कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, मौत

उत्तराखंड : काशीपुर में महिला कॉन्स्टेबल नीलम रत्नाकर की सड़क हादसे में मौत हो गई.. उधर, कॉन्स्टेबल नीलम को टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार, नीलम 2006 बैच की कॉन्स्टेबल थी,नीलम रत्नाकर (उम्र 35 वर्ष) थी, घर में नीलम की 8 साल की बेटी है, काशीपुर कोतवाली में लगभग 9 महीने से कोर्ट पैरोकार के पद पर तैनात थी. घटना उस वक्त हुई, जब वो शाम के समय बाजपुर रोड स्थित आलू फार्म पर किसी वाहन से उतरकर सड़क पार कर रही थी. तभी सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया. डॉक्टरों ने नीलम को मृत घोषित कर दिया. नीलम की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

नीलम रत्नाकर मूल रुप से अल्मोड़ा जिले के विवेकानंदपुरी की रहने वाली थी. उसकी शादी करीब 10 साल पहले उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित मानसरोवर कॉलोनी के रहने वाले अधिवक्ता विश्वदीप सिंह के साथ हुई थी

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *