स्वरोज़गार परक प्रशिक्षण सिविर में समाजसेवी एंव भाजपा नेता जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने बांटे कंबल।
समाज सेवा का जुनून जिसे हो वह कहीं भी रहे हमेशा समाज के लिए तत्त पर रहता है। ऐसे ही हमारे वरिष्ठ समाज सेवी और भाजपा के नेता श्री जोगेंद्र सिंह पुंडीर का सेवा समाजिक परिकल्प जिसमें रोजगार,शिक्षा एंव ट्रेनिंग युवकों को गत कई वर्षों से दी जा रही है. पुंडीर जी कई सालो से समाज की सेवा कर रहे है चाहे वह युवा वर्ग हो या अन्य कार्य. पुंडीर जी ने हज़ार से ज्यादा बच्चों को पुलिस व सैन्य ट्रेनिंग देकर सेना में पुलिस में व सरकारी अर्धसरकारी विभागों में भर्ती कराया है, और समय समय पर युवाओ का मनोबल बढ़ाया है ।
उसी के अनुरुप आज दिनांक 3/12/2021 को आज जसपाल राणा अकैडमी में क्रीड़ा भारती उत्तराखंड द्वारा युवक-युवतियों के लिए चलाए जा रहे अखिल भारतीय क्रीड़ा भारतीय जिला सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ उत्तराखंड प्रदेश के युवक-युवतियों को पुलिस आर्मी एवं पैरामिलिट्री फोर्स में जाने के लिए 10 दिन का निशुल्क ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है ताकि प्रदेश के युवक-युवतियों को खेल और स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके.जसपाल राणा एकेडमी में जो युवा विभिन्न दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों से आये हुए है, और उनकी शाररिक व क्षैणिक शार्ट ट्रेनिंग चली रही है. जिसमें युवा विभिन्न पुलिस पदों एंव सुरक्षा बलों की भर्ती प्रक्रिया की ट्रेनिंग व शिक्षा ले रहे है. इस अवसर पर श्री जोगेंद्र सिंह पुंडीर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जी ने प्रतिभाग किया व उनके द्द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम भी किया गया. ताकि बढ़ती ठंड के चलते युवा ठंड से बच सकें. इस कार्यक्रम में श्री जोगेंद्र सिंह पुंडीर के अलावा श्रीमान नारायण सिंह राणा जी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
वही सेवा एक संकल्प है इस मिशिन को आगे बढ़ाते हुए मोदी जी के उत्तराखंड पधारने की पूर्व संध्या पर ठंड का प्रकोप बड़ता देख आज माननीय श्री जोगेंद्र सिंह पुंडीर वरिष्ठ भाजपा नेता ने आज चकराता रोड़ स्थित बिंदाल पुल के नजकीद सड़क के किनारे रहने वाले गढ़िया लोहार जो खुद को महाराणा प्रताप के सहयोगी वंशज मानते हैं उनको भी कंबलो का वितरण किया. ताकि वह सभी लोग ठंड के प्रकोप से बच सकें.