देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 441 नए मामले।
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में हर रोज लगातार हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। आज कोरोना के 1292 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 05 लोगों की जान गई है। इनमे देहरादून के गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में एक मरीज, एम्स ऋषिकेश में 3 और पौड़ी में एक मरीज की मौत हुई। वहीं 294 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5009 पहुंच गया है।
विभिन्न जिलों में कोरोना के मामले
आज देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 441 नए मामले सामने आए हैं। वही हरिद्वार में 254, नैनीताल में 220, पौड़ी गढ़वाल में 56, उधम सिंह नगर में 193, अल्मोड़ा में 36, उत्तरकाशी में 09, चंपावत में 07, चमोली में 15, पिथौरागढ़ 12, टिहरी में 28 बागेश्वर में 07 और रुद्रप्रयाग में 14 मामले सामने आये हैं।