भाजपा और कांग्रेस कल अपने उम्मीदवारों की कर सकती सूची जारी, हरक को कांग्रेस में इंट्री मिलगी या नहीं, कल होगा तय

उत्तराखंड चुनावी गर्माहट काफी तेजी से है सभी पार्टियों के अंदर काफी सुगबुगाहट है। कल दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।
राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां काफी जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में भी राजनीतिक पार्टियों की काफी तेजी देखी जा रही है। चर्चा है कि अगले 2 दिनों के भीतर उत्तराखंड राज्य की दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है हालांकि प्रदेश में तीसरे दल के रूप में उभरी आम आदमी पार्टी समेत अन्य क्षेत्रीय पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है। तो वहीं अब चर्चा है यहां हैं कि अगले 2 दिनों के भीतर भाजपा संगठन भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।

दरअसल कल यानि बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय कमेटी की बैठक होने जा रही है। जिसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। कल 12:00 बजे दिल्ली में बैठक होनी है जिसमें प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से भेजे गए नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। हालांकि इससे पहले भी दिल्ली में भाजपा नेताओं की बैठक हुई थी जिसमें नेताओं ने हर विधानसभा सीट से तीन तीन दावेदारों का पैनल तैयार किया था और वह लिस्ट भाजपा आलाकमान को सौंपा गया था।

ऐसे में एक बार फिर दिल्ली में बैठक बुलाई गई है और यह बैठक आगामी चुनाव के मद्देनजर काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि, इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि दिल्ली में कल बैठक है जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा किया जाएगा लिहाजा अगले 2 दिनों के भीतर भाजपा संगठन उम्मीदवारों की सूची को जारी कर देगी।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *