प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तराखंड में तीन रैलियां करेंगे। पार्टी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। जिनमें एक रैली गढ़वाल और दो रैलियां कुमाऊं में होंगी। पीएम मोदी 10 फरवरी को श्रीनगर और 11 फरवरी को अल्मोड़ा में जनसभाओं को संबोधित करने उत्तराखंड पहुंचेंगे।
चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में जनसभाओं पर रोक हटाने के बाद अब राजनीति दलों ने भी आखिरी दौर में अपने स्टार प्रचारकों के जरिए पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने पीएम की दो रैलियों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जो कि 10 फरवरी को श्रीनगर गढ़वाल और 11 को अल्मोड़ा में होंगी।
बताया जा रहा है कि श्रीनगर गढ़वाल की रैली में आसपास की नौ विधानसभाओं से लोग जुटेंगे, जबकि अन्य विधानसभाओं के लोग वर्चुअल माध्यम से जोड़े जाएंगे। वहीं अल्मोड़ा रैली में आठ सीटों से कार्यकर्ता और समर्थक फिजिकली तो शेष आसपास के सीटों पर वर्चुअल प्रसारण होगा।
यह है पीएम मोदी का कार्यक्रम