देहरादून: उत्तराखंड में कड़कड़ाती ठंड में भी चुनावी माहौल काफी गर्म । उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। वैसे वैसे सभी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार चरम पर है। कड़कड़ाती सर्दियों में भी राजनीतिक दलों का प्रचार लगातार जारी है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं से अपने अपने अंदाज में वोट की अपील कर रहे हैं, तो वहीं उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है।
उत्तराखंड चुनाव को लेकर भाजपा अपना घोषणा पत्र आज बुधवार को देहरादून में लॉन्च करने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाजपा का मैनिफेस्टो ‘दृष्टि पत्र’ के रूप में जारी करेंगे। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के मैनिफेस्टो के जारी होने के बाद आ रहे भाजपा के इस घोषणा पत्र में क्या कुछ खास होने वाला है?
दरअसल, यह सवाल लगातार चर्चाओं में बना हुआ है क्योंकि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह दशक उत्तराखंड का होगा। भाजपा चुनावी समय में कई बिंदुओं पर महत्वपूर्ण घोषणाएं इस पत्र में कर सकती है। जैसा कि मोदी ने कहा था, 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड के नाम होगा, इसी थीम पर पार्टी उत्तराखंड राज्य के 25 साल पूरे होने पर बनने वाली तस्वीर के साथ ही, इस पूरे दशक के बारे में भी मोदी का विजन सामने रख सकती है।
इसके साथ ही, चुनाव प्रचार के दौर में इस घोषणा पत्र में डबल इंजन की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी प्रमुखता से रखा जा सकता है। भाजपा के मैनिफेस्टो लॉन्च होने से पहले खटीमा में सीएम पुष्कर धामी ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के इस घोषणा पत्र में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ कल्याणकारी घोषणा होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैनिफेस्टो में उत्तराखंड की स्थापना के 25 वर्ष और इस पूरे दशक को ध्यान में रखकर विजन दिए जाने की भी पुष्टि की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में पिछले कुछ दिनों से लगातार डेरा डाले हुए हैं और चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं। अब देखना यह हुआ कि आपने बीजेपी के घोषणापत्र में क्या कुछ खास होने वाला है???