पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

13 जिलों में बनाये गये 11647 बूथो पर मतदान प्रारम्भ, बद्रीनाथ,थराली व कर्णप्रयाग में मतदान की सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद

चमोलीःलोकतंत्र के महापर्व मतदान के लिए उत्तराखंड के 13 जिलों में बनाये गये 11647 बूथो पर मतदान प्रारम्भ हो गया है। दुर्गम और अतिदुर्गम जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में भी आम मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है।उत्तराखंड के 252 मंडलों के 2364 शक्ति केन्द्र बनाये गये है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार के स्वत्रंत उपयोग व शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

वही चमोली जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों बद्रीनाथ,थराली व कर्णप्रयाग में मतदान की सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल को हर बूथ पर मुस्तैदी से तैनात किया गया है।बुर्जूगों व बीमारों के लिए वाहनों की भी व्यवस्था की गई है।इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 150 आर्दश पोलिंग बूथ व 100 सखी पोलिंग बूथ भी स्थापित किये गये है। प्रदेश में आज 8266644 मतदाता 632 प्रत्यासियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!